350 सालों बाद हरियाणा के हिसार के 30 मुस्लिम परिवारों ने इ’स्लाम से ईमान हटा कर हिं’दु धर्म स्वीकार कर लिया। परिवार की बुजुर्ग महिला को द’फनाने की जगह दा’ह सं’स्कार किया गया। परिवारों ने दावा किया कि उन पर ध’र्म बदलने के लिए किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाला गया था और अब वो कई पीढ़ियों बाद वापस हिंदु धर्म में आना चाहते हैं।
आपको बता दें कि निजामुद्दीन मरकज में जमातियों के जरिए कोरोना के फैलने के बाद से पूरे देश में अल्पसंख्यकों को कई मौकों पर शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। फलों-सब्जियों पर थूक लगाने की वारदात के बाद से कई इलाकों में मुस्लिम फल-सब्जी विक्रेताओं का बायकॉट की खबरें भी सुनाई दी। अब हरियाणा के 30 मुस्लिम परिवारों ने 350 सालों बाद वापस हिंदु धर्म में आस्था जगाते हुए हिंदु धर्म अपनाने का औपचारिक ऐलान किया है।
इस परिवार ने दावा किया कि उनके पूर्वज हिं’दु ही थे मगर साढ़े तीन सौ सालों पहले वो मुस्लिम कन्वर्ट हो गए थे। मगर अब वो वापस हिं’दु धर्म में आना चाहते हैं। यहां पर होली-दीवाली भी मनाई जा रही थी। मगर अभी तक शवों को क’ब्रिस्तान में द’फनाया जा रहा था। मगर अब इन परिवारों ने पहली बार बुजुर्ग महिला की मृ’त्यु के बाद उसका दाह संस्कार करवाया गया है।
हिंदु डोम जाति ने इन परिवारों का स्वागत किया है। ग्रामीणों ने दावा किया कि पहले भी इन परिवारों से कोई भेदभाव नहीं बरता जाता था। मगर अब ये परिवार हिं’दु धर्म में वापस आ रहे हैं। इस पहल का स्वागत है। जींद के गांव दनौदा कलां में 6 मुस्लिम परिवारों ने हिं’दु धर्म में घर वापसी का ऐलान किया। परिवार के बुजुर्ग की मौत के बाद उनको दफनाने की जगह ये परिजन उनका दाह संस्कार करने के लिए ले आए। गांव के मनीर मिरासी ने दावा किया कि औरंगजेब के वक्त तक उनका परिवार हिंदु हुआ करता था। परिवार की हिफाजत के लिए उन्होंने इस्लाम कबूल किया था। मगर अब वो वापस हिंदु धर्म में आ चुके हैं।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L