हवाबाज मीडिया पर काफी लोगो ने कहा कि इस साईट पर खबरों का मसाला तो हैं ही साथ ही साथ कुछ ज्ञानवर्धक सामग्री भी है । लेकिन समसामयिक घटना जो इतिहास में आज के दिन हुई थी उसकी जानकारी विस्तृत रूप में नहीं है । तो आज से हम शुरू करने जा रहे हैं । क्या हुआ था आज के दिन इतिहास में । उम्मीद है विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कराने में ये सहायक सिद्ध होगी ।
1768 : कर्नल स्मिथ ने हैदराबाद के निजाम के साथ शांति संधि पर दस्तख्त किए, जिसके तहत निजाम ने ब्रिटिश हुकूमत का आधिपत्य स्वीकार कर लिया।
1886 : अमेरिका के आविष्कारक और रसायनशास्त्री मार्टिन हेल ने अल्यूमिनियम की खोज की।
1945 : अमेरिका ने जापान के कब्जे वाले टापू ईवो जीमा पर अपना परचम फहराया। इस टापू की स्थिति सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण थी।
1952 : कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम पारित।
1962 : अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परिक्षण किया
1964 : चीन ने अपनी स्थिति में बदलाव करते हुए कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया।
1969 : हिंदी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा मधुबाला का निधन।
1981 : स्पेन में दक्षिणपंथी सेना ने सरकार का तख्ता पलट दिया, जिससे राजनीतिक अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई।
2010 : कतर ने भारत के मशहूर चित्रकार एम.एफ.हुसैन को अपने देश की नागरिकता दी।
2004 : हिन्दी फ़िल्मों के प्रतिभाशाली अभिनेता, पटकथा-लेखक, निर्माता, निर्देशक और सम्पादक विजय आनन्द का निधन। उनकी फिल्म ‘गाइड’ को भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है।