एक औसत दर्जे की फिल्म जिसे समीक्षको ने 2 और 2.5 स्टार दिया हो अभी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रहा है । अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘हाउसफुल 4 (Housefull 4)’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाए हुए है । 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था । फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हाउसफुल 4’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा गर्ग भूमिकाओं में हैं । यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है ।
फिल्म के कलेक्शन बताते हैं कि लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है । फिल्म के तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है । बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार ‘हाउसफुल 4’ ने पहले दिन जहां कुल 18.50 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 18 करोड़ रुपये बटोरी थी, वहीं तीसरे दिन इसके हाथ लगभग 14.25 करोड़ लगे हैं । इस हिसाब से फिल्म ने तीन दिनों में कुल 50.75 करोड़ रुपये में बटोरने में सफल हुई है ।
असल में इस हफ्ते किसी और सुपर स्टार या यूँ कहे की मल्टी स्टारर फिल्म पर्दे पर नहीं आई थी जिसका फायदा भी हाउसफूल 4 को हुआ । अब ये सौ करोड़ी फिल्म में शामिल होने के कगार पर है । इसी तरह कलेक्शन हुआ तो जल्द ही यह फिल्म सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी ।