प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार को) से शुरू हो रहे अपने कर्नाटक के दौरे में देश के छह करोड़ किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत दिसंबर महीने की किस्त के रूप में 12,000 करोड़ रुपये जारी कर उन्हें नए साल का तोहफा देंगे।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री गुरुवार को तुमकूर में आयोजित एक कार्यक्रम में इस निधि को किसानों के खाते में भेजेंगे। पंजीकृत किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ तभी मिल पाएगा, जब प्रदेश सरकार द्वारा इनके पात्र लाभार्थी होने का सत्यापन किया जाएगा।
गौरतलब है कि पीएम किसान समान निधि के लाभार्थी किसानों को दिसंबर महीने में मिलने वाली 2,000 रुपयों की किस्त नहीं मिली है।
इस वित्त वर्ष की यह आखिरी किश्त होगी। इस किश्त में 6।5 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। इतने किसानों का डेटा उनके आधार से जुड़े बैंक अकाउंट के साथ वेरिफाई कर लिया गया है। सरकार की इस योजना में 14 करोड़ किसानों को फायदा मिलने का अनुमान है।