जम्मू कश्मीर । जब से धारा 370 और 35ए हटा है । इसकी फिजा बदल रही है । कभी लाल चौक का टॉवर तिरगे के रंग में लिपट जाता है तो कभी पुरा लाल चौक तिरंगामय हो जाता है । जहाँ लोग तिरंगा लेकर नहीं जा सकते थे वहीं अब तिरंगा लहराया जाने लगा है ।
इस बार यहाँ 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में सेना के जवानों ने गुलमर्ग में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया। खास बात यह है कि गुलमर्ग में फहराया गया यह तिरंगा रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है। यह देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने का संदेश देगा। गुलमर्ग में स्थानीय नागरिकों के अलावा देश और दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। यहां लोग तिरंगे के साथ तस्वीरें और सेल्फी ले सकेंगे। दावा है कि यह तिरंगा पीओके से भी दिखाई देगा।
सेना के अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, समारोह की अध्यक्षता सेना कमांडर, उत्तरी कमान, लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने की है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के परिजनों को सम्मानित भी किया। सेना कमांडर ने समाज के कुछ सदस्यों को भी सम्मानित किया जिन्होंने विभिन्न प्रयासों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है।