बिहार की नेता कल्याणकारी सरकार ने मंत्रियों और राज्य मंत्रियों को महंगी कार और मोबाइल फोन मुहैया कराने के लिए खजाना खोल दिया है। अब मंत्री जी 23 लाख रुपए तक की सरकारी कार की सवारी कर सकेंगे। वहीं उनके लिए 40 हजार रुपए तक की मोबाइल फोन की खरीद हो सकेगी। मंगलवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। फिलहाल राज्य के कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्रियों के लिए फिलहाल 12 लाख रुपए तक की कार खरीदने की इजाजत थी। लेकिन सरकार ने इसे बढ़ा दिया है। वहीं मोबाइल फोन के लिए फिलहाल महज 8 हजार रुपए तक ही खर्च करने का प्रावधान था।
23 लाख की गाड़ी और 40 हजार का मोबाइल रखेंगे मंत्री मंत्री अब 23 लाख तक की कीमत के कोई भी चारपहिया वाहन रख सकेंगे। इसी प्रकार मंत्री अब 40 हजार तक का मोबाईल भी खरीद सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार राशि मुहैया कराएगी। अब-तक के नियम के अनुसार मंत्री को आठ हजार तक का ही मोबाईल देने का प्रावधान था। इसी प्रकार पूर्व में व्यवस्था थी कि 23 लाख की अंबेसेडर अथवा स्कॉर्पियो ही मंत्री खरीद सकते थे।
वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति के खाते का संचालन उप मुखिया और सदस्य सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से भी हो सकेगा। अब-तक इस खाते के संचालन का अधिकार संबंधित वार्ड सदस्य और समिति के सचिव के हस्ताक्षर से ही होता था।
नयी व्यवस्था में यह प्रावधान किया गया है कि वार्ड सदस्य की लापरवाही से काम प्रभावित होता है तो बीडीओ की अनुशंसा पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी खाते के संचालन का आदेश संबंधित उप मुखिया और समिति के सदस्य सचिव के हस्ताक्षर से कराने का दे सकता है। पंचायतों में काम नहीं रुके, इसी मकसद से यह व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में 20 प्रस्तावों की मंजूरी मिली।कैबिनेट के प्रधान सचिव दीपक प्रसाद ने कहा कि सात निश्चय में दो निश्चय हर घर नल का जल और हर गली-नाली पक्कीकरण का काम वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के द्वारा कराया जाता है।
आयुष चिकित्सकों की बहाली में अब साक्षात्कार नहीं : यह भी फैसला किया गया है कि अब नियमित अथवा अनुबंध पर आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए उनका चयन का आधार साक्षात्कार नहीं होगा। अभ्यर्थियों के अनुभव और उनके संबंधित प्रमाणपत्रों के आधार पर ही उनका चयन किया जाएगा। चाहे वह बिहार जिला आयुष चिकित्सा अथवा राज्य आयुष चिकित्सा सेवा के लिए हो।