दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाली सीमा (काल्पनिक नाम) ने एक लड़के पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। उसके मुताबिक, 12 फरवरी की शाम करीब छह बजे जब वो ऑफिस से घर लौट रही थी, उस वक्त एक लड़के ने मेट्रो में अपने पैंट की चेन खोली और उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने की कोशिश की। सीमा ने वक्त रहते उस लड़के की तस्वीर खींच ली और उसे ट्विटर पर डाल दिया। लगातार 6 ट्वीट किए और घटना की जानकारी दी। उन सभी ट्वीट में सीमा ने बताया,
‘मैं सातवें कोच में टू-सीटर वाली सीट पर बैठी थी। येलो लाइन से गुड़गांव लौट रही थी और ये आदमी कुछ देर से मेरे सामने खड़ा था। मुझे पता नहीं चला कि वो मेरी तरफ कब मुड़ गया। मैंने देखा कि उसके पैंट की चेन से उसका प्राइवेट पार्ट दिख रहा है और उसने वो मेरी तरफ पॉइंट करके रखा था। मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं? मैं इधर-उधर देखने लगी। उसने अपना बैग सामने की तरफ टांग रखा था, ताकि किसी को उसकी हरकत न दिख सके। वो करीब एक मिनट तक उस तरह से खड़ा रहा। मैं फ्लोर को देखती रही। फिर वो दरवाजे की तरफ चला गया’।
सीमा ने बताया कि उसे ये याद नहीं कि वो आदमी किस स्टेशन पर उतरा और कब उतरा। हालांकि उसने बताया कि ये तस्वीर उन्होंने सुल्तानपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के आस-पास ली थी, 6।11 बजे के करीब। ये सारी डिटेल तस्वीर की प्रॉपर्टी में दिखा रहा है। सीमा ने आगे बताया कि उसने तुरंत अपनी एक दोस्त को फोन किया और सारी घटना के बारे में बताया। दोस्त ने ही उसे कहा कि वो शिकायत दर्ज कराए। सीमा ने आगे लिखा कि उन्हें इस बात का दुख है कि उनका पहला ट्वीट ही यौन शोषण का है।
पुलिस की कार्रवाई कहां तक पहुंची?
इस बात की जानकारी भी सीमा ने ट्विटर पर दी। बताया कि वो 13 फरवरी की सुबह घिटोरनी पुलिस स्टेशन गई थीं। वहां महिला कॉन्स्टेबल नहीं थीं, इसलिए उन्होंने पुरुष कॉन्स्टेबल को ही सारी जानकारी दी। कॉन्स्टेबल ने उनसे वो तस्वीर ली और कहा कि वो उसे आगे बढ़ा देंगे, लेकिन उन्होंने FIR दर्ज नहीं की। उसके बाद सीमा ने महिला हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया और पूछा कि उसे कहां FIR दर्ज करानी चाहिए?
महिला हेल्पलाइन ने सीमा की शिकायत ली और पुलिस स्टेशन में बढ़ा दी। कुछ देर बाद घिटोरनी पुलिस स्टेशन से सीमा को कॉल आया और जानकारी दी गई कि उनकी शिकायत दर्ज की जा रही है।
सीमा के ट्वीट पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी जवाब दिया। कहा कि वो भी इस मामले पर काम कर रहे हैं। अपील की कि इस तरह के मामलों में तुरंत जानकारी देने के लिए DMRC की हेल्पलाइन- 155370 पर और CISF हेल्पलाइन- 155655 पर कॉल की जाए। या पास के किसी मेट्रो स्टेशन के अधिकारी से संपर्क करें।