बिग बॉस 13 भी बढ़िया तरीके से समाप्त हो गया. सिद्धार्थ शुक्ला शो के विजेता बन गए, आसिम रनर अप तो वहीं पारस भी 10 लाख रुपये साथ लेकर निकले । हालांकि आसिम ने अपने रनर अप होने पर कोई बयानबाजी नहीं की है लेकिन कलर्स टीवी की एक कर्मचारी ने बिग बॉस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गलत तरीके से इस बिग बॉस के सीजन में चयन हुआ है ।
फेरिहा ने कई ट्वीट करते हुए बिग बॉस की रियलटी की पोल खोली है। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है- पूरे शो के दौरान सिद्धार्थ ने महिलाओं गालियां दी और उनका अनादर किया। हिंसा की। शारीरिक रूप से भी महिला प्रतियोगी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और चैनल उसे विनर बनाना चाहता है। हम जनता के सामने किस तरह का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। बेहद बुरा वक्त।
Video from the control room right before winner announcement. Both Asim & Sidharth got equal votes in live voting but Sid was announced as the Winner. Do u need any more proof that Ss was already decided as Winner @ColorsTV #boycottcolorstv pic.twitter.com/gjBRRjOUGR
— Feriha (@ferysays) February 16, 2020
दूसरे ट्वीट में फेरिहा ने लिखा – अभी एक सहयोगी ने बताया प्रोग्रामिंग हैड्स आसिम रियाज को मिले ग्लोबल सपोर्ट के कारण बहुत ज्यादा दवाब में हैं। उनकी मीटिंग चल रही है। लगातार मिल रहे इस सपोर्ट के कारण उन्हें अपना निर्णय बदलना पड़ सकता है।
तीसरे ट्वीट में फेरिहा कहती हैं- जब सिद्धार्थ मेडिकल करवाने घर से बाहर गए थे। तब उनकी प्रोग्रामिंग हैड्स और उनके पीआर के साथ कई सारी मीटिंग हुईं थीं। उन्हें एक सेलफोन दिया गया। साथ ही चैनल ने उन्हें यह भी भरोसा दिलाया था कि वे उनकी सकारात्मक छवि बनाने के लिए जो हो सकेगा वह करेंगे। और आप इसे रियलटी शो कहते हैं ?
फेरिहा ने इस सीरीज के चौथे ट्वीट में लिखा- आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कई लोग (सीईओ अभिषेक रेगे सहित) यह नहीं चाहते थे कि आसिम रियाज जीते, क्योंकि वह एक कश्मीरी मुस्लिम है। कलर्स टीवी तुम लोग जातिवाद फैला रहे हो। मैं इस बात से खुश हूं कि अब मैं अब इनके साथ काम नहीं कर रही हूं। नस्लवाद के लिए कोई बहाना नहीं है और हमें इसे बाहर करना चाहिए।
अगले ट्वीट में फेरिहा लिखती हैं- सिद्धार्थ शुक्ला पूर्व बिग बॉस विजेता शिल्पा शिंदे द्वारा लगाए गए MeToo आरोपों के कारण सिद्धार्थ शुक्ला ट्रेंड कर रहे हैं। उन्हें विजेता के रूप में पेश करके, कलर्स टीवी न केवल घरेलू हिंसा के पीड़ितों और बचे लोगों का अपमान करेगा, बल्कि इस बीमार व्यवहार को भी बढ़ावा देगा।
फेरिहा ने लिखा- लगभग 5 महीने तक क्रिएटिव टीम में काम करने के बाद, मैं आप सबसे इस बात की पुष्टि कर सकती हूं कि असीम रियाज को सबसे ज्यादा वोट मिले थे। मैंने प्रोग्रामिंग विभाग में काम करने वाले अपने सहयोगियों से इसकी पुष्टि की थी। इसके अलावा मोलेस्टर सिद्धार्थ शुक्ला जीतने लायक नहीं था।
चैनल पर निशाना साधते हुए फेरिहा ने लिखा- जैसा कि मैंने पहले ही बताया था कि सिद्धार्थ शुक्ला फिक्स्ड विनर हैं। उन्हें ट्रॉफी दी गई है। यह उनके “गुप्त” अनुबंध में था कि उन्हें इस तथाकथित रियलटी शो के विजेता के रूप में ताज पहनाया जाएगा। क्या कलर्स टीवी की टीम उनके अनुबंध को सार्वजनिक करने की हिम्मत करेगी?
एक ट्वीट में अपने बॉस मनीषा शर्मा को टैग करते हुए फेरिहा ने लिखा- एक्स बॉस हैलो, मुझे आपकी दोस्त साक्षी के माध्यम से पता चला कि आपने सिद्धार्थ शुक्ला को अतीत में डेट किया है और आप उनके लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखती हैं। लेकिन आप इतने पक्षपाती कैसे हो सकती हैं? अब मुझे पता है कि हमें क्रिएटिव में हमेशा सिड का पक्ष लेने के लिए क्यों कहा गया। घृणित है।