भारतीय देशभक्त आजकल सेलेक्टिव हो गए हैं । वो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पहले परखते हैं कि पोस्ट करने वाले के विचार क्या हैं, उनकी जाति क्या है और वो कहीं उनके नेता के विरोध में तो नहीं है । उसके बाद उनकी प्रतिक्रिया आती है । यह सेलेक्टिवनेस के चक्कर में कई बार मॉब लिचिंग हो गई होती है तो कई बार कइयों के सर फोड़ दिये जाते हैं । लेकिन ये कथित राष्ट्रभक्त फिर भी अपने आपको देशभक्त ही कहते हैं, हालांकि उनकी भक्ति देश के प्रति नहीं किसी खास व्यक्ति विशेष या पार्टी के झंडे के प्रति होती है ।
ताजा मामला बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर है । कंगना रानौत ने अपने एक ट्वीटर पोस्ट में मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) बताया है । कमाल की बात ये है कि उनके इस पोस्ट पर संजय राउत को गाली देने वाले ज्यादा हैं जबकि उन्हे देशभक्ति का पाठ पढ़ाने वाले बिल्कुल कम । क्यों कंगना शुरू से ही दक्षिणपंथी विचारों की रही है इसलिये भी देशभक्तों (आप भक्त पढ़ सकते हैं ) की प्रतिक्रिया इस पोस्ट पर उनके विरोधियों के प्रति है ।
क्या है मामला :
असल में शिवसेना के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कंगना के एक पोस्ट पर जवाब दिया था कि अगर वो यहाँ (मुंबई ) सेफ फील नहीं करती है तो उन्हे यहॉं नहीं आना चाहिये । इसी बात पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट किया,
“शिवसेना नेता संजन राउत मुझे खुली धमकी दे रहे हैं और मुंबई वापस न लौटने की सलाह दे रहे हैं। मुंबई की गलियों में आजादी के बाद अब यह खुली धमकियां। मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसा क्यों महसूस हो रहा है?”
एक्ट्रेस के मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) बताने पर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने ट्वीट किया, “मुंबई हिंदुस्तान है।” वहीं, उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondakar) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र भारत का सांस्कृतिक और बौद्धिक चेहरा है। यह महान शिवाजी महाराज की धरती है। मुंबई ने लाखों भारतीयों को खिलाया है और उन्हें नाम और शोहरत दी है। केवल कृतघ्न लोग ही इसकी तुलना पीओके से कर सकते हैं।”
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ट्वीट दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने जवाब देते हुए लिखा, “मुंबई मेरी जान, यहां करीब 20 साल से रह रही हूं और काम कर रही हूं। यहां मैं केवल 19 वर्ष की उम्र में ही आ गई थी। इस शहर ने मेरा खुली बाहों के साथ स्वागत किया।” रेणुका श्हाणे ने कंगना को जवाब देते हुए लिखा, “प्रिय कंगना रनौत मुंबई ऐसा शहर है जहां आपके बॉलीवुड स्टार बनने का सपना पूरा हुआ है। लोग आपसे इस शहर का सम्मान करने की उम्मीद करते हैं। आप मुंबई की तुलना पीओके से कैसे कर सकती हैं।”
अब आपको याद दिलाते हैं नवंबर 2015 की वो घटना जब अचानक से फिल्म स्टार आमिर खान राजनेताओं ओर भक्तों के निशाने पर आ गए थे । साल 2015 में देश में असहिष्णुता से जुड़ी घटनाओं पर आमिर खान ने कहा था, देश के फिलहाल जैसे हालात हैं, मेरी पत्नी के मुताबिक वे बहुत सेफ फील नहीं कर रही हैं।
क्या कहा था आमिर खान ने
उनके इन बातों को देशभक्तों (भक्तों) ने काफी हंगामा किया था, कईयों ने उन्हे पाकिस्तान जाने की सलाह तक दे डाली थी । कइयों ने उन्हे माँ बहन की गाली दी और शोशल मीडिया पर ऐसे अपशब्द कहें जो अमूमन किसी को भी नहीं कहा जाना चाहिये । इतना ही नहीं आमिर खान के इस बयान से भारत सरकार इतना आहत हो गए कि उन्हे अतुल्य भारत के ब्रांड अम्बेसडर भी हटवा दिया गया । मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने भी अपने विज्ञापन से उन्हें हटा दिया था ।
खैर इनसे आमिर खान को कोई फर्क तो नहीं पड़ा लेकिन देशप्रेमियों का जो चेहरा समाज को देखना था वो नजर आ गया ।
वरिष्ठ पत्रकार यूसुफ अंसारी कहते हैं कि आमिर खान ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी लोकप्रियता समाज के सभी तबके में हैं। आमिर किसी भी फिल्म या शो का विषय चुनने से लेकर उसे बनाने में काफी मेहनत करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ तक कहा जाता है। आमिर खान ने कभी भी खुद को एक मुस्लिम के तौर पर पेश नहीं किया है। इसके बावजूद बीजेपी नेता एक सोची समझी रणनीति के तहत आमिर खान को मुस्लिम के तौर ही खड़े करने की कोशिश करते हैं। आजादी के बाद से ही एक ऐसा मिजाज को स्थापित करने की कोशिश की जाती रही जिससे बहुसंख्यक समाज के बीच मुस्लिम समुदाय को कमतर और देश प्रेम पर सवालियां निशान लगाने की कोशिश की जाती रही है।