सुनने में अजीब लगे लेकिन रोहतक में जो कल हुआ वो शर्मनाक था । एक दुष्कर्म के आरोपी पुरूष को इसलिये कोर्ट ने बरी कर दिया क्योंकि उसने जिस महिला का दुष्कर्म किया था उन्होंने उसके नाम का टैटू अपने शरीर पर गुंधवा रखा था ।
रोहतक शहर की एक महिला ने फरवरी 2018 में पुरानी सब्जी मंडी थाने में शिकायत दर्ज करवाया कि वह शादीशुदा है, पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया । विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई । पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया ।
बचाव पक्ष की तरफ से कोर्ट में महिला के शरीर पर युवक के नाम का टैटू भी मिला । और इस टैटू को देखते हुए जज साहेब समझ गएं कि ये प्रेम का मामला है । और उस युवक को बरी कर दिया गया ।