हर धर्म में कुछ चोमू धर्मगुरु होते हैं। किसी को लगता है औरतों को दर्जन-दर्जन भर बच्चे करने चाहिए। किसी को लगता है उन्हें जीन्स नहीं पहननी चाहिए। और इन जनाब को लगता है कि औरतों को उस तरह ढंका होना चाहिए, जिस तरस सेब छिलके से ढंका होता है।
एक इस्लामिक धर्मगुरु, जिनके नाम का पता नहीं चल पाया है, ने कहा है कि औरतें सेब की तरह होती हैं। छिल गईं तो कीड़े खाने लगते हैं। इन महाशय का कहना है कि अगर औरतें कम कपड़े में रहेंगी, तो जिस तरह छिले हुए सेब पर कीड़े लग जाते हैं, हमला कर देते हैं। वैसे ही उन पर होगा।
Islamic Extremist from Erdogan’s Turkey: “A peeled apple attracts germs। Women should cover themselves like an apple” pic।twitter।com/DMqV6MV7jW
— Imam of Peace (@Imamofpeace) October 17, 2019
दरअसल, ये एक वीडियो है, जिसमें ऐसी वाहियात बातें कहीं गईं हैं। ये वीडियो असल में कहां का है, ये मालूम नहीं चला, पर कहा जा रहा है कि ये सुन्नी धर्मगुरु तुर्की का हो सकता है। आस्ट्रेलिया के इस्मलामिक सुधारक मोहम्मद तवाहिदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट ‘इमाम ऑफ पीस’ से ये वीडियो शेयर किया है।
फिर इस पोस्ट के शेयर होने के बाद लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने तो फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें दो कैंडी हैं। एक खुली है, तो उस पर कीड़े लगे हुए हैं। और दूसरी पैक है, तो वो सेफ है।
वाया लल्लनटॉप