बचपन में दादा जी एक कहावत कहते थे । जिंदा हाथी लाख टके का मरा हाथी सवा लाख का । लेकिन ओडि़शा के एक बकरी ने मरने के बाद 2.68 करोड का नुकसान करा गई । इस बकरी की मौत, एक कंपनी को बहुत भारी पड़ गया । हुआ यूँ की सड़क हादसे में एक बकरी की मौत हो गई । मुआवजे को लेकर ग्रामीण और वर्कर ने हड़ताल कर दिया और इसी वजह से एमसीएल यानी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड को दो करोड़ अरसठ लाख रुपए का नुकसान हो गया ।
क्या है मामला?
घटना ओडिशा के तालाचोर की है । एमसीएल ने बताया कि कोयला ढोने वाले डंपर की चपेट में आकर एक बकरी की मौत हो गई । स्थानीय लोगों ने 60 हजार रुपये मुआवजे की मांग की । अपनी मांग को लेकर पड़ोसी गांव के कुछ लोगों ने तालचेर कोयला क्षेत्र में 30 सितंबर को सुबह 11 बजे से काम रोक दिया । मामला इतना बढ़ा कि सीनियर अधिकारियों और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा । दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर फिर से काम शुरू हुआ । लेकिन इससे पहले साढ़े तीन घंटे तक काम बंद रहा । जिसकी वजह से एमसीएल को 2.68 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया । सरकारी खजाने को भी 46 लाख रुपये का नुकसान हुआ । कपंनी ने गैर कानूनी तरीके से काम में बाधा डालने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है ।
दरअसल सामान्य आवाजाही के लिए खदान क्षेत्रों में प्रवेश पूरी तरह से बैन है । यहां वहीं लोग आ सकते हैं, जिन्हें यहां आने का अधिकार दिया गया है या जो यहां काम करते हैं या प्रशिक्षित हैं ।