चीन के एक शख्स ने अपने पीछे खुजाने के चक्कर में थोड़ी असावधानी बरती तो 7 इंच की कांच की बोतल उसके मलद्वार में घुस गई। वेन नाम के शख्स ने डॉक्टर को बताया कि इस बोतल से अपनी बैक साइड में खुजली कर रहा था जब वह फिसलकर अंदर चली गई।
दक्षिणी चीन के गुआंगडॉन्ग प्रांत में रहने वाले वेन को जब दो इंच चौड़ी उस बोतल के कारण चलने में परेशानी हुई तो वह हॉस्पिटल पहुंचा। 12 नवंबर को डॉक्टर लिन जुन ने वेन की जांच की तो पाया कि उसके शरीर में दो इंच व्यास की ठोस चीज मौजूद है।
एक्स-रे के बाद पाया गया कि ये ठोस चीज कुछ और नहीं बल्कि कांच की एक बोतल है। डॉक्टर लिन ने तुरंत सर्जरी का इंतजाम किया और डॉक्टर वेन के शरीर से बोतल निकालने में सफल रहे। बोतल देखकर पता चला कि उसमें मच्छरमार तरल रखा जाता था जिसका ढक्कन ऐसा बना था कि उससे आसानी से खुजली हो सकती थी।