माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स (Bill Gates) ने कहा है कि भारत में आर्थिक ग्रोथ (Economic Growth) को लेकर भरपूर क्षमता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दशक में भारत की आर्थिक ग्रोथ बहुत तेज होगी, जिससे देश में लोगों को गरीबी से उठने में मदद मिलेगी और सरकार भी हेल्थ और शिक्षा के क्षेत्र में भरपूर निवेश कर सकेगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए खास इंटरव्यू में गेट्स ने भारत के आधार आइडेन्टिटी सिस्टम (Aadhaar Identity System) से लेकर वित्तीय सेवाओं और फार्मा सेक्टर को खूब सराहा।
आर्थिक सुस्ती के बीच गेट्स को भरोसा
ध्यान देने वाली बात है कि दुनिया के इस सबसे बड़े धनकुबेर की तरफ से भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को लेकर यह पॉजिटीव आउटलुक एक ऐसे समय पर आया है जब एशिया की इस तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सुस्ती का दौर देखने को मिल रहा है। कई रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती का यह दौर अभी आगे भी जारी रह सकता है।