ओला अब जूम कार के नकशे कदम पर चलने जा रही है । जी हाँ सही सुन रहे हैं अब जूम कार की तरह अब ओला की भी कार आप रेंट पर ले सकते हैं । जी हाँ देश की बड़ी कैब सर्विस ओला (Ola) ने एक नई ओला ड्राइव (Ola Drive) कार शेयरिंग सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस के तहत ग्राहक किराए पर ओला कार लेकर खुद ड्राइव कर सकेंगे। फिलहाल ओला की इस सर्विस का फायदा बेंगलुरु में मिलेगा। लेकिन जल्द ही इसे हैदराबाद, मुंबई, नई दिल्ली जैसे देश के बड़े शहरों में शुरू किया जाएगा। ओला साल 2020 तक करीब 20 हजार कार को इस सर्विस में शामिल करेगी।
कार को 2 घंटे से लेकर 3 माहतक के लिए किराए पर लिया जा सकेगा। कार के पिक अप और ड्राप के लिए रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल हब बनाए जाएंगे, जहां से ग्राहक 2000 रुपए के सिक्योरिटी डिपॉजिट से कार को किराए पर ले सकेंगे। इस सर्विस के लिए ओला ऐप के ‘ड्राइव’ टैब से कार बुक करनी होगी।
ओला का दावा है कि सेल्फ ड्राइविंग कार के जरिए ग्राहक अन्य प्रोवाइडर के मुकाबले 30 फीसदी की बचत कर सकेंगे। साथ ही ग्राहक कार किराए के पैकेज को किलोमीटर, घंटे और फ्यूल इन्क्लूजन के अपने हिसाब से डिजाइन कर पाएंगे। ओला ग्राहकोंको कार से तय की गई दूरी के लिए ही पेमेंट करना होगा।
सफर के दौरान कार में किसी तरह की दिक्कत के लिए 24 घंटे रोडसाइड असिस्टेंस सपोर्ट मिलेगा। इसके लिए हर वक्त हेल्पलाइन नंबर खुले रहेंगे। ओला ड्राइव से जुड़ी सभी कारें ओला के कनेक्टेड कार प्लेटफॉर्म ओला प्ले के साथ आएंगी। इन कारों में 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिवाइस मिलेगी, जिसमें जीपीएस, मीडिया प्लेबैक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी शामिल रहेगी। सभी कारों में नेविगेशन टूल्स इन बिल्ट रहेगा।
कार की सेल्फ ड्राइविंग फ्लीट में ज्यादा प्रचलित ब्रांड की कार होंगी। इसकी पूरी लिस्ट की ओला ऐप पर मिलेगी।इकोनॉमी एंड प्रीमियम हैचबैक। प्रीमियम सेडान। कॉम्पैक्ट एंड प्रीमियम एसयूवी। कॉम्पैक्ट एंड प्रीमियम एसयूवी। लग्जरी कार ।