नयी दिल्ली. चिप्स खाने पर नेट का डेडा मिलेगा. जी हां, देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नया ऑफर पेश किया है. एयरटेल ग्राहकों को फ्री डेटा ऑफर कर रहा है. टेलिकॉम दिग्गज एयरटेल पेप्सिको इंडिया के साथ एक साझेदारी की है, जिसके तहत लेज चिप्स, कुरकुर , अंकल चिप्स , डोरिटो और पेप्सी को इंडिया के अन्य खाद्य पदार्थों की खरीद पर हर बार फ्री इंटरनेट डेटा देगी. इसलिए अब जब आप चिप्स खरीदते हैं, तो पैकेट पर दिये गये कूपन की जांच करना न भूलें.
10 रुपये वाले पैकेट के साथ 1GB डेटा फ्री
इसलिए अगर आप 10 रुपये के चिप्स खरीदते हैं, तो आपको 1GB मुफ्त इंटरनेट डेटा मिलेगा. इसी तरह, यदि आप 20 रुपये से ऊपर के किसी भी चिप्स को खरीदते हैं, तो आपको 2GB मुफ्त इंटरनेट डेटा मिलेगा. हालांकि, मुफ्त इंटरनेट डेटा का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले एक एयरटेल ग्राहक बनना होगा.
अधिकतम 3 बार तक ले सकते हैं फायदा
कंपनी की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, कोई भी मोबाइल नंबर इस ऑफर का फायदा अधिकतम तीन बार तक ले सकता है. ये ऑफर Lays, Uncle Chips, Kurkure, and Doritos पर उपलब्ध है. मुफ्त इंटरनेट डेटा प्राप्त करने के लिए उपयोगकर्ता को मुफ्त रिचार्ज कोड खोजना होगा जो पैकेट के पीछे दिया गया है. एक बार जब आप कोड को देख ले तो एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करें और खोलें फिर माई कूपन सेक्शन में कोड डालें. आपका इंटरनेट चालू हो जायेगा. कंपनी को उम्मीद है कि इस स्कीम से उनके ग्राहक बढेंगे और लोगों को इंटरनेट की जरुरत भी पूरी होगी.