अगर आपको इस महिने बैंकिंग से जुड़ी कुछ जरूरी काम निपटाने हैं तो अभी निपटा लें । क्योंकि आने वाले 7 दिनों के लिये बैंक बंद हो सकते हैं । दरअसल बैंक विलय और अपनी मांगों को लेकर बैंक युनियनों की चल रहे आंदोलन की वजह से बैंक बंद रहने के आसार बन गए हैं । बैंक बंद रहने की यह अवधि 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हो सकती है ।
बैंक युनियन करेगी हड़ताल
बैंको के विलय के विरोध में बैंक युनियन ने 26 और 27 को हड़ताल की घोषण की है । इसके बाद 28 को महिने का चौथा शनिवार पड़ेगा इसलिये भी बैंक बंद रहेगा । 29 को रविवार है तो स्वत बैंक बंद ही है । दिल्ली प्रदेश बैंक वर्कर्स आर्गनाइजेशन ने 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को बंदी का प्रस्ताव रखा है । अगर यह बंदी हो जाती है तो 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी होन के कारण बैंक स्वत: बंद रहेगी । इस प्रकार कुल 7 दिनों के लिये बैंक बंद रहेगी ।
इस दिन रहेंगे बैंक बंद
- 26-27 सितंबर – बैंक युनियन की हड़ताल
- 28 सितंबर – महिने का चौथा शनिवार (इस दिन बैंक बंद रहती है)
- 29 सितंबर – रविवार
- 30 सितंबर और 1 अक्टूबर –दिल्ली प्रदेश बैंक वर्कर्स आर्गनाइजेशन ने हड़ताल की घोषण की है
- 2 अक्टूबर – गांधी जयंती