जनता दल यूनाइटेड ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भारत रत्न देने की मांग की है। जेडीयू अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोरोना काल में लिए गए फैसलों को भारत रत्न दिए जाने का आधार बता रहा है। दरअसल जेडीयू नेता अजय आलोक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हुए तंज कसा है।
अजय आलोक ने कहा है कि 2 महीने में दिल्ली के अंदर जिस तरह कोरोना का संक्रमण बढ़ा है। भूखे मजदूर बिलबिला रहे हैं और वहां से भागकर अपने घरों की तरफ जा रहे हैं ये सब कुछ अरविंद केजरीवाल की उपलब्धि बयां करता है।
दिल्ली के यशस्वी CM @ArvindKejriwal के 2 महीने की सफलता की कहानी दिल्ली का बढ़ता संक्रमण , भूखे मज़दूर , भागते मज़दूर ,रोज़ाना प्रेस वार्ता , हवा में 10 लाख लोगों को खाना खिलाना , और कंटेन्मेंट ज़ोन में भी संक्रमण फैलाने की छूट देना ——— इतना काम करने वाले CM को भारत रत्न मिले ।
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) May 20, 2020
जेडीयू नेता अजय आलोक ने कहा है कि हवा में 1000000 लोगों को खाना खिला देने वाले केजरीवाल वाकई बड़े सम्मान के हकदार हैं। कंटेनमेंट जोन में संक्रमण फैलाने की छूट देने वाले केजरीवाल को सम्मान दिया जाना चाहिए। अजय आलोक लगातार अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली से प्रवासियों को वापस लाए जाने के मुद्दे पर टिकट के पैसे वाला विवाद अभी थमा भी नहीं है कि जेडीयू ने नए सिरे से केजरीवाल पर निशाना साधा है।