कोरोना महामारी को लेकर बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स के अंदर की तस्वीरें लगातार लोगों को विचलित कर रही हैं. क्वॉरेंटाइन किए जाने के नाम पर ऐश मौज करने वाले मजदूरों की एक नई तस्वीर बिहार के ही कटिहार से आई है जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर न’शेड़ियों का अड्डा बनता दिख रहा. इस क्वॉरेंटाइन सेंटर के भीतर गां’जा का काश लगाते और दम म’रते क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है जो कटिहार में क्वॉरेंटाइन व्यवस्था को सवालों के घेरे में ले रहा है.
कटिहार अहमदाबाद प्रखंड के बैरिया उच्च विद्यालय जहां वर्तमान में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है से जुड़ी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोग तेज संगीत के बीच गां’जा पी रहे हैं. बड़ी बात यह है कि स्थानीय स्तर पर भी ये दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाले युवक जो गां’जा का कश लगा रहे हैं में से एक कोरोना पॉजिटिव निकला है जिसके बाद उसे इलाज़ के लिए भेज दिया गया है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे गांव में ह’ड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता शेख मुजफ्फर आलम की मानें तो वीडियो में दिख रहे सभी इसी गांव से हैं और हाल में ही बाहर से आने के बाद इन लोगो को बैरिया क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. हालांकि ये लोग सभी नियमों को ताख पर रखकर हमेशा सेंटर से बाहर भी निकल जाते हैं और अब नशे की महफ़िल सजाकर गां’जा पार्टी कर रहे थे. (टीम हवाबाज़ मीडिया इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है)
कटिहार में ऐसा कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी सेमापुर स्कूल के क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों के भागकर बाजार से खैनी लाने की वीडियो सामने आया था. इस मामले में जब प्रशासनिक पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली.