भागलपुर सड़क हादसे में मारे गए 9 लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान राशि देने का निर्देश दिया है.
सीएम नीतीश ने भागलपुर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य और साहस देने की प्रार्थना ईश्वर से की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज कराया जाए. घायलोंं को इलाज के बाद उनके घर भेजा जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से प्रवासी मजदूरों और राज्य के बाहर से आने वाले लोगों से अपील की है कि वह किसी भी हाल में छिपकर पैदल, रेल ट्रैक या ट्रकों के जरिए आवाजाही ना करें. उन्होंने ने कहा कि हम प्रवासी बिहारियों को वापस लाने के लिए लगातार लेने चला रहे हैं और धैर्य के साथ लोगों को वापसी का इंतजार करना चाहिए.