बंगाल की खाड़ी में विकसित चक्रवात अम्पन का असर सोमवार की सुबह से बिहार में दिखने लगेगा। बिहार के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। 30 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके मद्देनजर अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसमविदों का कहना है कि यह साइक्लोन थोड़ा ज्यादा मजबूत है, लेकिन यह ओडिशा और आंध्रप्रदेश के तटों से टकरा रहा है। इस कारण बिहार के मौसम और बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ेगा। मौसमविदों की मानें तो सोमवार से सूबे के तापमान में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसमविद् प्रो. प्रधान पार्थ सारथी ने बताया कि चक्रवात आने की स्थिति में मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ता है। चूंकि नमी को यह साइक्लोन अपनी तरफ तेजी से खींचता है इस वजह से पारे में तेजी से बढ़ोतरी होती है और मौसम भी शुष्क हो जाता है। पिछले दो-तीन दिनों से पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।