बक्सर सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी की गाड़ी से अाठ बाेतल श’राब मिली है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें गाड़ी के चालक सुशील प्रसाद के अलावा अनिल तिवारी, विक्की तिवारी व नितेश कुमार शामिल है। विधायक ने कहा कि कोरोना की भयावहता को लेकर हर कोई परेशान है। हम जिले में कई जगह राहत कार्य कर रहे हैं।
गाड़ी से राहत सामग्री भेजी गई थी। किस हालत में श’राब बरामद हुई। मुझे नहीं पता है। सूत्राें के मुताबिक, बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे पुलिस काे सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो में यूपी से श’राब आ रही है। तभी एक वरीय पदाधिकारी का फोन िसमरी थाने काे आया कि जिस गाड़ी में श’राब आ रही है वह विधायक की है। अगर गाड़ी छोड़ी तो कार्रवाई पूरे थाने पर होगी। इसके बाद सिमरी थानाध्यक्ष नगपुरा गांव होते हुए बक्सर-कोईलवर तटबंध पर पहुंचे। उन्हें सफेद रंग की गाड़ी दिखी। जब पुलिस ने उसे हाथ दिया तो भागने लगा। जिसके बाद पीछा करते हुए बड़का गांव बधार के पास पकड़ी गई। उसमें चार लोग सवार थे। पूछने पर विधायक का नाम लिया।
सिमरी थानाध्यक्ष जुनैद आलम के मुताबिक नदी के रास्ते श’राब के आने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसको लेकर पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को सामने से स्काíपयो निबंधन संख्या बीआर 44 एल-0040 दिखाई दी। जिसे पुलिस न. रोका और गाड़ी की तालाशी ली। जांच के क्रम में महंगी श’राब की सात बोतलें बरामद हुई। पुलिस न. श’राब समेत गाड़ी जब्त करने के साथ ही वाहन पर सवार चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
चारों की पहचान चुरामनपुर निवासी चालक सुशील कुमार प्रसाद, बड़कागांव मानसिंह पट्टी निवासी अनिल मिश्रा तथा दलसागर निवासी विक्की तिवारी और नितेश तिवारी के रूप में की गई। विक्की पहले भी श’राब तस्करी के मामले में आरोपित हो चुका है। डीएसपी केके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से यह पता लगाया जा रहा है कि श’राब वे लोग किसके लिए ले जा रहे थे।