आज एक बार फिर मालवीय नगर में बिहारी मजदूर और छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी । ये लोग बिहार जाने के लिये पुलिस से अनुरोध कर रहे थे । लेकिन पुलिस उनकी बातों को अनसुना कर रही थी । ऐसे में भीड़ बैचेन हो गई ।
दिल्लीं पुलिस मामले को उलझता देख जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पुर्व सांसद पप्पू यादव से अनुरोध किया कि मजदूरों को समझाएं । पप्पू यादव ने अपनी सेवा और भरोसे से सबकों समझाया और मजदूर मान गए ।
पप्पू यादव ने कहा –
हम एक एक बिहारी को घर लाएंगे, सरकार के पास पैसा नहीं है तो हम देंगे ।
एक-एक बिहारी को घर लाएंगे।
सरकार के पास नहीं है तो हम रेल भाड़ा देंगे!
वह ट्रेन तो दे!एक ट्रेन महज 6.5लाख में आती है। उतना से अधिक का तो सूट पहनते हैं साहब!दिल्ली में मज़दूर बेचैन हो रहे हैं।
CM नीतीश चैन से सो रहे हैं।दिल्ली मालवीय नगर का दृश्य
स्थानीय पुलिस के आग्रह पर गया! pic.twitter.com/aII2c5ENLv— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 10, 2020
ज्ञात हो कि दिल्ली में आज भी करीब 22 लाख से उपर प्रवासी बिहारी फंसे हुए है । हालांकि सरकार ने विशेष श्रामिक ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है लेकिन वो नाकाफी है ।