“आज हमें होप की ज़रूरत है, हॉरर की ज़रूरत नहीं है. कुछ लोग हॉरर का माहौल पैदा करके बाकियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. अभी मैं आज सुबह देख रहा था कि एक पार्टी के बहुत बड़े नेता हैं. आरोग्य सेतु, प्रवासियों से लेकर पीएमओ तक की बात कह डाली. मुझे लगता है कि राहुल बाबा को मम्मी जी का PMO याद आ रहा है, मोदी जी का PMO समझ नहीं आ रहा. मम्मी जी के PMO और मोदी जी के PMO में जमीन-आसमान का फर्क है. बिना तर्कों और तथ्यों के इतनी बड़ी लड़ाई को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करना कतई ठीक नहीं है.”
ये बात केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कही. नकवी 9 मई को आज तक के ई-एजेंडा कार्यक्रम से जुड़े थे. वीडियो कॉल के माध्यम से.
भारत में कोरोना के इंपैक्ट पर उन्होंने कहा –
“आज हम सबको इस बात का संतोष होना चाहिए कि कोरोना की मारक क्षमता भारत में कमज़ोर हुई है.”
क्या कोरोना के वक्त में भी देश में इस्लामोफोबिया है?
इस सवाल पर नकवी ने कहा –
“आज़ादी के बाद देश में 9% से भी कम अल्पसंख्यक थे. आज 2011 की जनगणना के हिसाब से 20% से भी ज़्यादा हैं. यानी इस देश में अल्पसंख्यक फले भी, फूले भी और बढ़े भी हैं. मोदी जी के शासन में देश में दो करोड़ गरीब लोगों को घर दिए गए. इनमें से 31% अल्पसंख्यक समुदाय, विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को घर मिला. 6 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई. इनमें से 39% गांव अल्पसंख्यक बाहुल्य थे.”
तबलीग़ी ज़मात का भी ज़िक्र हुआ. इस पर नकवी बोले..
“मैं मानता हूं कि तबलीग़ियों का गुनाह हिंदुस्तान के मुसलमानों का का गुनाह नहीं है. वो एक छोटी सी संस्था है, वहां के लोगों ने किया. कानून के तहत उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. बेहतर तो होता कि वे ख़ुद सामने आकर बता देते. लेकिन दिक्कत ये है कि जिस तरह से पूरे मामले को जस्टिफाई करने की कोशिश की गई है.
उन्होंने आगे कहा,
राहुल गांधी जी ने सरकार पर सवाल पर सवाल किए. लेकिन उनके मुंह से हमने तबलीग़ी जमात पर एक शब्द नहीं सुना कि उन्होंने इसकी निंदा की हो या कार्रवाई करने की बात की हो. हो सकता है कि हमें लॉकडाउन-3 की ज़रूरत न पड़ती. लॉकडाउन-2 भी जल्दी खत्म हो जाता अगर इस तरह की आपराधिक लापरवाही न होती.”
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L