मां का दूध वो अमृत होता है, जो बड़ी से बड़ी बीमारी से शिशु को सुरक्षित रखता है। एक शोध में दावा किया गया है कि जानलेवा कोरोना वायरस भी मां का दूध पीने वाले शिशु का कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मदर्स डे से एक दिन पहले शनिवार को आई एक खबर में न्यूयॉर्क के इकैन स्कूल ऑफ मेडिसिन के विशेषज्ञों का कहना था कि मां के दूध में वो एंटीबॉडी मिली हैं, जो शिशु को संक्रमण से बचा सकती हैं। संक्रमण के दौरान या बाद में मां शिशु को दूध पिला सकती है, क्योंकि दूध के जरिए शिशु को संक्रमण नहीं हो सकता।
माउंट सिनाई स्कूल ऑफ मेडिसिन में असिस्टेंट प्रोफेसर रिबेका पावेल और उनकी टीम ने शोध में माना कि मां के दूध में कोरोना से लड़ने की उच्च स्तर की क्षमता होती है। टीम अब यह पता लगा रही है कि इसमें वायरस से लड़ने की कितनी क्षमता होती है और क्या इससे वायरस से लड़ने के निदान ढूंढे जा सकते हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि मां के दूध में मौजूद एंटीबॉडी कोरोना से लड़ने में मददगार हो सकती हैं, लेकिन अभी बहुत अध्ययन किया जाना है।
15 महिलाओं पर अध्ययन: पावेल ने अध्ययन में कोरोना से ठीक हुई 15 महिलाओं पर अध्ययन किया। 80 फीसदी महिलाओं में वो एंटीबॉडी पाई गई जो फ्लू जैसी बीमारी के वायरस से लड़ने में सक्षम हैं। पावेल के मुताबिक, यह शोध बताता है कि मां के दूध में कोविड 19 का प्रतिकार करने की क्षमता है।
१३ दिन में कोरोना को मात दी हाल में यूपी के बस्ती जिले में एक नवजात के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला समाने आया था। उसे मां के साथ गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बच्चे के संक्रमित होने के बावजूद मां उसे अपना दूध पिलाती रही। डॉक्टरों का कहना था कि मां के दूध से बढ़ी हुई आत्म-प्रतिरक्षा के कारण बच्चा बिना किसी दवा के 13 दिन में ठीक हो गया।
इसलिए अहम माना गया ’ डॉक्टरों के मुताबिक मां के दूध में एंटीबॉडी होते हैं जो बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा देते हैं। ’ जन्म के एक घंटे के भीतर बच्चे को दिया जाने वाला मां का दूध पहला टीका होता है, जो कोरोना जैसी कई बीमारियों से बचा सकता है। ’ शिशु के लिए मां का दूध ही आहार माना जाता है। उसे संक्रमण से बचने के लिए पानी भी नहीं दिया जाता।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L