प्रवासी मजदूरों की वापसी का असर दिखने लगा है। झारखंड और बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ गयी है। कल देर रात 22 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। जिसमें 20 मजदूर एक ही जिले के निवासी है ये बाहर से अपने जिले गढ़वा लौटे हैं। झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 154 तक पहुंच गयी है। वहीं बिहार में यह आंकडा 580 को छू लिया है ।
रांची स्थित रिम्स और धनबाद स्थित पीएमसीएच में शुक्रवार को 654 सैंपल की जांच हुई। इसमें 22 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रिम्स में 354 सैंपल की जांच में 21 लोगों में जानलेवा वायरस मिला, जबकि पीएमसीएच में हुई 300 लोगों के सैंपल की जांच में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी।
कल बिहार में एक साथ 13 केस मिले । इनमें से अधिकतर लोग बाहर से आए हुए थे ।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L