आज तीन बजे दिल्लीि से पहली ट्रेन बिहार के लिये रवाना होगी । इसमें बिहार के मजदूर और छात्रों को बिहार ले जाने की तैयारी है । दिल्लील सरकार ने इसके लिये रेलवे को किराया भर दिया । बिना पैसे के वहाँ के मजदूर घर को आ सकेंगे ।
लेकिन सिर्फ एक ट्रेन के सवाल पर जन अधिकार पार्टी संरक्षक पप्पूव यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आंकडा प्रस्तुफत करते हुए लिखा है –
दिल्लीNCR में करीब 12लाख बिहारी श्रमिक हैं।उन्हें बिहार ले जाने के लिए 1000ट्रेन की जरूरत पड़ेगी।हर दिन दस ट्रेन चलेगी तब भी 100 दिन लग जाएगा।
अभी तक एक भी ट्रेन दिल्ली से बिहार नहीं गई है। अतः रेल मंत्रालय बिहार सरकार से बात कर कम-से-कम 25 ट्रेन/दिन दिल्ली से बिहार के लिए चलाए।
दिल्लीNCR में करीब 12लाख बिहारी श्रमिक हैं।उन्हें बिहार ले जाने के लिए 1000ट्रेन की जरूरत पड़ेगी।हर दिन दस ट्रेन चलेगी तब भी 100 दिन लग जाएगा।
अभी तक एक भी ट्रेन दिल्ली से बिहार नहीं गई है।अतः रेल मंत्रालय बिहार सरकार से बात कर कम-से-कम 25 ट्रेन/दिन दिल्ली से बिहार के लिए चलाए।
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 8, 2020
पप्पू यादव ने ये भी कहा लिखा है कि वो रेलवे को किराया देने के लिये तैयार हैं, लेकिन बिहार सरकार उनकी बात नहीं सुन रही । सरकार नहीं चाहती है कि मजदूर अपने घरों को जाएं ।
आज 3 PM पर दिल्ली से बिहार के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी। इसमें शेल्टर होम फंसे लोग बिहार जाएंगे। इसका खर्च दिल्ली सरकार वहन कर रही है।
मज़दूरों के लिए ट्रेन को बिहार सरकार अनुमति नहीं दे रही है। जबकि किराया का खर्च मेरे आग्रह पर दिल्ली सरकार उठाने को तैयार है। शर्म करो CM नीतीश!
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 8, 2020