लॉक डाउन वास्तव में करोड़ों लोगों की जिंदगी को एक झटके में लॉक करके रख दिया। खासकर उनके लिए यह और पीड़ा का कारण बन गया जो लॉक डाउन की वजह से अपने घर के बाहर फंस गए। जी हां प्रवासी बिहारी मजदूरों ने लॉक डाउन के दौरान जो कष्ट झेला वह असहनीय है। धीरे धीरे सरकार के प्रयास से वह घर लौटने लगे हैं ।गुरुवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले कई मजदूरों ने कहा कि नून रोटी खाकर घर पर रह लेंगे लेकिन अब कमाने के लिए दूसरे प्रदेश की तरफ रुख नहीं करेंगे।
मजदूरों को कोरोना का भय नहीं बल्कि चेहरे पर रौनक लौट आया है
लॉक डाउन में बिहार के बाहर फंसे प्रवासी बिहारियों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को भी 24 ट्रेनों से तकरीबन 28 हजार प्रवासी बिहारी अपने घर वापस लौट चुके हैं ।प्रवास की पीड़ा उनके दिलों में आज भी टिस बनकर रह रह कर उभर आती है। वह अब बाहर जाना नहीं चाहते। को रोना संक्रमण को लेकर अचानक लगाए गए लॉक डाउन में लाखों की संख्या में बिहारी मजदूर प्रदेश के बाहर फंस गए थे ।उनके घर आने की छटपटाहट साफ दिख रही थी। अब उनके घर आने का रास्ता खुल चुका है और लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से उन्हें बिहार लाया जा रहा है।
गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन जब मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची तो 1 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर अपनी धरती पर वापस लौट कर काफी खुश थे। कुछ युवा तो इतने भावुक हो गए कि वह प्लेटफॉर्म पर ही लेट कर अपने प्रदेश की मिट्टी को चूमने लगे। इन्हें मजदूरों में से कुछ का कहना था कि अब नमक रोटी खाकर घर में ही गुजारा कर लेंगे पर अब घर से बाहर कमाने के लिए नहीं जाएंगे ।उन्होंने बताया कि लॉक डाउन में जिस तरीके की जिंदगी हम लोगों ने काटी है उसे भूलना मुश्किल है। प्रदेश लौट रहे प्रवासी बिहारियों को सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है ।जहां उन्हें 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया जाएगा ।इस दौरान इन लोगों के लिए सारी व्यवस्था सरकार करेगी। उनके हेल्थ चेकअप के बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा ।इन लोगों ने बताया कि प्रदेश के बाहर क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक कमरे में ही 14 लोगों को जेल की तरह रखा जाता था।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L