प्रदेश के विधायकों को पथ निर्माण विभाग ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है ।अब विधायक जी के इलाके की सड़कों पर विधायक जी की नजर होगी। सड़क निर्माण और मरम्मत में अगर कुछ भी कोताही हुई तो ठेकेदार तुरत नाप दिए जाएंगे। पथ निर्माण विभाग ने कहा है कि बिहार विधानसभा के सभी सदस्य अपने अपने इलाके की सड़कों पर नजर रखें।मरम्मत में जरा सा भी चूक नजर आए तो उसकी सूचना अभिलंब विभाग को दें ताकि सरकार उस पर कार्रवाई कर सके।
विधायकों को भेजी गई सड़कों की सूची
पथ निर्माण विभाग ने अपनी नई नीति के तहत प्रत्येक विधायकों को कहा है कि अपने इलाके की सड़कों पर निगरानी रखें।सड़क मरम्मत में होने वाली गड़बड़ी को तुरंत संज्ञान लेते हुए इसकी सूचना विभाग को दें। ताकि उस पर अविलंब कार्रवाई की जा सके। गौरतलब है कि बिहार में इस वित्तीय वर्ष में 13000 किलोमीटर से अधिक सड़कों की मरम्मत की जानी है पथ निर्माण विभाग ने इसे 71 पैकेज में बांटा है ।इन सभी सड़कों की सूची विधायकों को प्रेषित कर दी गई है .
साथ ही या अनुरोध भी किया है कि वह अपने इलाके की सड़कों पर पैनी नजर रखें ।विधायकों से कहा गया है कि विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान सड़क मरम्मत की भी जांच करें ।या फिर आम लोगों से कोई शिकायत मिले तो विधायक खुद अपने स्तर से उसकी जांच करें। इसके उपरांत अगर कहीं कोई कोताही मिलती हो तो इसकी शिकायत तुरंत ही विभाग को देने की कोशिश करें ताकि नियमानुसार कार्रवाई हो सके।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L