पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला है. कुशवाहा ने ट्वीट कर सीएम और भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में दिनदहाड़े गोलीबारी, हत्या, हथियारों की लूट, अस्पतालों व विद्यालयों का बुरा हाल, महिलाओं पर अत्याचार, किसानों की हालत खराब, चारों तरफ़ आमलोगों की जिंदगी बेहाल, लेकिन सीएम नीतीश कुमार व भाजपा के लोग औकात-औकात खेलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने हवलदार की हत्या को लेकर कहा कि दिनदहाड़े पुलिस अधिकारियों पर गोलियां बरसाई जा रही है, हथियार लुटे जा रहे हैं. जीना मुश्किल हो चुका है बिहार में, फिर भी सीएम 200 का दम्भ भर रहे हैं. मतलब साफ है कि पुलिस व आमलोगों की जान से प्यारी आपकी कुर्सी ही है.
बता दें कि शुक्रवार को नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव के पहले मेरे खिलाफ लोग क्या बयान देते थे? उनका क्या हश्र हुआ जनता ने दिखा दिया. किसको कितनी सीट मिली, देख लीजिए.
सीएम ने कहा कि मेरे खिलाफ जो बयान दे रहे हैं वो देते रहे, मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है. हमारा काम बिहार के लोगों का सेवा करना है और बिहार के लोगों को मेरे काम से खुशी मिलती है, हमें और कुछ नहीं चाहिए. कुछ लोग केवल वाहवाही के लिए काम करते हैं, करते रहें.