कोरोना काल में देश में बेरोजगारी दर में बेतहाशा वृद्धि हुई। पुडुचेरी, तमिलनाडु, झारखंड के बाद सर्वाधिक 46.6% बेरोजगारी दर बिहार में है। यह तब है जबकि अभी दूसरे राज्यों से प्रवासियों की वापसी थभी नहीं है। जाहिर है, आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा होगा। जनगणना 2011 के आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश से 37.3 लाख लोगों के बाद बिहार से 22.6 लाख लोगों ने काम की तलाश में पलायन किया है।
3 मई को समाप्त हुए सप्ताह तक का सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी (सीएमआईई) का आकलन कहता है कि देश में बेरोजगारी दर 27.11% पहुंच गई है। 25 मार्च को हुए लॉकडाउन के बाद बेरोजगारी दर में 7% इजाफा हुआ है। सर्वाधिक 29.22% बेकारी शहरी क्षेत्रों में है जहां कोरोना के कारण कंटेनमेंट जोन की संख्या अधिक है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 26.69% है। दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में आर्थिक गतिविधियों एक झटके में बंद हो गईं।
प्रवासियों का सर्वाधिक पलायन ऐसे शहरों से ही हो रहा है। बेरोजगारी दर बढ़ने की यह मूल वजह है। सरकार ने अर्थव्यवस्था को 1.70 लाख करोड़ का पहला बूस्टर डोज दिया है। दूसरे का इंजतार है। लेकिन हालात फिलहाल संभल नहीं रहे। ऐसा नहीं कि कोरोना के कारण सिर्फ भारत में बेरोजगारी दर बढ़ी है, अमेरिका में ही 2.6 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई हैं और उन्होंने सरकार से सहायता मांगी है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में असंगठित क्षेत्र के लोग सर्वाधिक बेरोजगार हुए हैं।
मार्च के अंतिम सप्ताह में सर्वाधिक लोग हुए बेकार : सीएमआईई ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा है कि बेरोजगारी दर में सर्वाधिक 23.81% की वृद्धि मार्च के आखिरी सप्ताह में हुई। अप्रैल के अंत तक पुडुचेरी में बेरोजगारी दर 75.8%, तमिलनाडु में 49.8%, झारखंड में 47.1% और बिहार में 46.6% थी। महाराष्ट्र में यह 20.9%, हरियाणा में 43.2%, उत्तर प्रदेश में 21.5% और कर्नाटक में यह 29.8% अनुमानित है। सबसे कम बेकारी दर पर्वतीय राज्यों में है। हिमाचल प्रदेश में 2.2% , सिक्किम में 2.3% और उत्तराखंड में 6.5% ही बेरोजगार हैं।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L