[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=” सुना जाए”]
लॉकडाउन 3 में जैसे ही सरकार ने ठेके को खोलने की इजाजत दी । लोग-बाग टूट पड़े । कई शहरों में लाइनें 2 किलोमीटर तक पहुँच गई । लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ा दी । कोरोना का भी डर नहीं माना और उतर गए शराब की एक झलक पाने को मैदान में ।
शराब के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई उज्जियां
शराब खरीदने के लिए दुकानों पर सैकड़ों लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगी है. शराब के आगे लोग सोशल डिस्टेंसिंग की उज्जियां उड़ा रहे हैं. न चेहरे पर मास्क है न और डर है. सबकी चाहत है कि शराब और बीयर की बोतल जल्द ही हाथ में आ जाए.
कई शहरों में लंबी लाइन
शराब की दुकान खोलने की छूट मिलते ही आज सुबह से बंगलौर, दिल्ली, रायपुर समेत कई जगहों पर लंबी लाइन लग गई. पहले तो देख कुछ लोग चौंक गए, लेकिन बाद में पता चला है कि यह लाइन राशन के लिए बल्कि शराब लेने के लिए लगी है. 23 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद कई दिनों तक शराब की दुकाने बंद रही. जब आज खुली तो इसके दीवाने आज टूट पड़े.
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L