चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद इनदिनों रिम्स में इलाजरत है। वहीं जिस डॉक्टर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है उस डॉक्टर के वार्ड में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
रिम्स में मरीज के कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद यह चर्चा जोरों पर थी कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है और उनकी भी कोरोना जांच हो सकती है।
इधर खबर को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूरी तरह से निराधार करार दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि फिलहाल राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को रिम्स में कोरोनावायरस से कोई खतरा नहीं है और ना ही लालू प्रसाद यादव को फिलहाल दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा है कि सरकार कानूनी प्रक्रिया के तहत लालू प्रसाद यादव को पेरोल देना चाहती है लेकिन उसमें कुछ अड़चनें आ रही है।