कोटा में फंसे बिहार के बच्चों को वापस लाने के लिये बिहार सरकार ने परमीशन दिया या नहीं इसपर घमासान मचा हुआ है । एलेन इंस्टीच्यूट के नवीन माहेश्वरी के ट्वीट ने सियासी हलकों में इसकी खबर तेज कर दी है । एलेन इंस्टीच्यूट के नवीन माहेश्वनरी ने अपने एक के बाद एक ट्वीट ने इस बात की पुष्टी की है कि एलेन के जो छात्र कोटा में फंसे हैं वो अपना रजिस्ट्रेशन एलेन की साइट पर करवाकर प्राइवेट टैक्सी से बिहार जा सकते हैं ।
Dear Students of Bihar/Jharkhand/Maharashtra, if you want to travel back home by a private Vehicle (Taxi/Owned) then you may apply for Travel Permission by registering at https://t.co/9P9scwOgj9 Make sure your travel date should be 27 April or onwards only. @NitishKumar @RajCMO
— Naveen Maheshwari (@Naveen_ALLEN) April 25, 2020
इसके लिये बकायदा एलेन ने एक ऑनलाईन फार्म भी दिया है https://www.allen.ac.in/appsmvc1920/tp । इस लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करके छात्र पास के लिये अप्लाय कर सकते हैं । लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि इनको परमीशन किसने दिया । उनके ट्वीट में कई राज्यों के बस रावानगी के वीडियो और फोटो भी है । ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि सरकार ने क्या सिर्फ एलेन वालों को परमीशन दिया है । क्या इनकी कोई सेटिंग है, या मामला कुछ और है ?
इधर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने इस खबर पर सरकार को घेरते हुआ कहा कि ऐसे में उन गरीब छात्रों के उपर 25-50 हजार का अतिरिक्त खर्चा आ जाएगा जो लॉकडाउन की वजह से पहले से ही मुसीबत में हैं । उन्होने लिखा है कि सरकार अगर इजाजत दें तो वो अपने खर्च पर इन छात्रों को कोटा से वापस ला सकते हैं ।
अपने फेसबुक पर उन्होने लिखा है :
#नीतीशकुमार जी, ये बात बिलकुल ठीक नहीं है . आप तो बुला नहीं रहे हैं और अब #कोटा से जो व्यवस्था हो रही है, तो तबाही के इस…
Posted by Rajesh Ranjan on Saturday, 25 April 2020
इसी तरह ट्वीटर पर भी उन्होने सरकार से अनुरोध किया है कि उन्हे अनुमति दें :
मेरी बिहार के CMसाहब से गुजारिश है वह अनुमति दें
मैं कोटा समेत पूरे देश से बिहारी छात्रों को अपने खर्च पर बिहार ला सकता हूं।
पूरे बस को सेनेटाइज कर,फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख उन्हें लाऊंगा।
उन्हें क्वारन्टीन करने की व्यवस्था भी करूंगा।फिर बिहारी कामगारों को भी लाऊंगा!
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 26, 2020