जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और मधेपुरा के भूतपुर्व सांसद ने कोटा में फंसे बिहारी बच्चों और देशभर में फंसे बिहारी मजदूरों की उपेक्षा पर नीतीश कुमार को जमकर घेरा है । अपने एक ट्वीट में उन्होने अपने उद्गार व्यक्त किये हैं । उन्होने लिखा है –
याद है, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को शपथ ग्रहण के लिए चार्टर्ड प्लेन से लाया गया था। कोटा में फंसे बिहारी छात्र और देश भर में फंसे मज़दूरों को नीतीश सरकार दिखा रही अंगूठा।
इसी पर तो कहा गया है —
माल महाराज का मिर्ज़ा खेलें होली!
याद है, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को शपथ ग्रहण के लिए चार्टर्ड प्लेन से लाया गया था।
कोटा में फंसे बिहारी छात्र और देश भर में फंसे मज़दूरों को नीतीश सरकार दिखा रही अंगूठा।
इसी पर तो कहा गया है —
माल महाराज का मिर्ज़ा खेलें होली!— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 19, 2020
उन्होने आगे लिखा है कि मानव श्रंखला के फोटोग्राफी के लिये भी 15 हेलिकॉप्टर सरकार ने लगाए थे । लेकिन बिहारी मजदूरों और गरीबों छात्राओं को घर लाने के लिये उनके पास बस तक नही है ।
बिहार में मानव श्रृंखला की नौटंकी की फोटोग्राफी के लिए 15 हेलीकॉप्टर!
बिहारी छात्रों, 10-15 हज़ार की नौकरी करने वाले आम युवाओं, गरीब मज़दूरों को उनके घर लाने के लिए बस भी नहीं!
नीतीश जी इस महापाप का लगेगा श्राप!
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) April 18, 2020
आपको बता दे कि कोटा में फंसे बिहारी बच्चों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की थी कि उन्हेt घर वापस भेज दिया जाय । यहाँ खाने पीने की दिक्कtत है साथ ही डर भी लगा रहता है । इस पर नीतीश कुमार ने जवाब दिया था कि जो जहाँ है वहीं रहे, इधर आने से लॉकडाउन का मजाक बनेगा ।