कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मोदी सरकार ने इसे देखते हुए लॉक डाउन 2।0 की भी घोषणा कर दी है। लेकिन इस बंदी में एक युवक ने शादी करने के लिए एक हजार किलोमीटर का लंबा सफर साइकिल से ही पूरा करने की ठानी। लेकिन अपने गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही युवक को पकड़ कर क्वारनटीन कर दिया गया।
आपको बता दें कि युवक लुधियाना में टाइल्स का काम करता था लॉकडाउन के बाद जब काम बंद हो गया तो सोनू कुमार चौहान को अपने घर की चिंता सताने लगी। उसकी 15 अप्रैल को शादी भी तय थी।
सोनू अपने तीन अन्य साथियों के साथ साइकिल से ही लुधियाना से चल पड़ा। छह दिन में लगभग 850 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सोनू अपने साथियों के साथ बलरामपुर पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे और उसके साथियों को रोक लिया। पुलिस ने उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं दी।
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के क्वारनटीन सेंटर में पहुंच चुके सोनू कुमार चौहान की शादी भी नहीं हो सकी। सोनू कुमार चौहान महराजगंज जिले के पिपरा रसूलपुर गांव का रहने वाला है।