कोरोना संकट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से इस संकट के दौर में किसी भी तरह की सांप्रदायिक नफरत फैलाने से बचने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि देश इस समय नाजुक दौर से गुजर रहा है, लेकिन कुछ लोग हिंदू और मुसलमान के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हम कोरोना को तभी हरा पाएंगे जब एकजुट होकर लड़ेंगे।
इतने नाज़ुक दौर से जब अपना देश गुज़र रहा है तब भी कुछ लोग हिंदू और मुसलमान भाइयों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हम कोरोना को तभी हरा पाएंगे जब हम सब एकजुट हो कर लड़ेंगे pic.twitter.com/clYOe2oIHU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 14, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं, वो देश से गद्दारी कर रहे हैं।
उन्होंने दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 356 केस सामने आने के बाद चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर इसे रोकना है।