भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 10 हज़ार के करीब पहुंच चुकी है। अब तक 300 से ज्यादा लोग की जान जा चुकी है जबकि 800 से भी ज्यादा लोग ठीक होकर घर लौट चुके है।
देश में इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री जी ने 25 मार्च को 21 दिनों का राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन घोषित किया था जिसकी मियाद कल पूरी हो रही है। देश की हालिया स्थिति को देख कर ऐसा निश्चित लग रहा है कि लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी।
अब इसी सिलसिले में खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री के मोदी कल 14 अप्रैल को 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी इस संबोधन में लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने की घोषणा कर सकते है।