बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। तेजस्वी ने सुझाव के तौर पर कहा है कि सरकार के तरफ से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक निधि का 50 लाख रुपए कोरोना उन्मूलन कोष में लेने का निर्णय लिया गया है। इस राशि को 50 लाख नहीं एक करोड़ किया जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि विधायक निधि की एक करोड़ राशि संबंधित विधायक के क्षेत्र/अनुमंडल में ही जाँच-उपचार संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों एवं हेल्थ इंफ़्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो। तर्क के रूप में तेजस्वी ने यह भी कहा है कि क्षेत्र की समस्याओं, समाधानों और माँगों की अधिकारियों से ज़्यादा सटीक और वास्तविक जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधियों को अधिक होती है अगर ऐसा होता है तो बिहार के तमाम सुदूर देहातों के अस्पताल भी सुविधाओं से लैस हो जाएंगे।
आगे तेजस्वी ने अपने कार्यकाल के वेतन का 50 फ़ीसदी कोरोना उन्मूलन कोष में देने की घोषणा की है। जानकारी हो कि बिहार सरकार ने सभी विधायकों का 15 फ़ीसदी वेतन काटकर कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से लिखा है कि कोरोना महामारी के संकट में सर्वप्रथम अपना एक माह का वेतन और विधायक निधि का 50 लाख देने ही पहल एवं कोरोना पीड़ितों के आइसोलेशन वार्ड के लिए सरकारी आवास देने का प्रस्ताव पहले ही दे चुका हूं। साथ ही मैं अपने बाक़ी बचे इस कार्यकाल तक अपने वेतन का 50 फ़ीसदी कोरोना उन्मूलन कोष में देने की सहर्ष घोषणा करता हूँ।
बिहार सरकार ने सभी विधायकों का 15 फ़ीसदी वेतन काटकर कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। मैं अपने बाक़ी…
Posted by Tejashwi Yadav on Thursday, 9 April 2020