भारत में कोरोना ने अब अपना पुरी तरीके से पसार लिया है । लॉकडाउन की घोषणा हो गई है और लोग घरों में बंद हो गए हैं । साथ ही साथ देश के वो सारे नेता भी घरों में बंद हो गए हैं जो देश की जनता को अपने पुत्रों के समान मानते थे । ऐसे में देश के एकमात्र नेता पप्पू यादव गरीबों के बीच रहकर उनका दुख दर्द बांट रहे हैं । पप्पू यादव एकमात्र ऐसे नेता है जो किसी भी आपदा की घड़ी में सबसे पहले नजर आते हैं । इस बार भी उनकी पुरी टीम पुरे देश में सेवा अभियान चला रही है ।
लॉकडाउन के इस घड़ी में इसकी सबसे बड़ी मार गरीब व मजदूरों पर पड़ी है। जाप प्रमुख पप्पू यादव इन जरूररतमंदों की मदद के लिए एक बड़ी मुहिम शुरू कर रहे हैं। एक मुठ्ठी दान बनेगा गरीब की मुस्कान नाम की इस पहल के तहत लाचार लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी। इसके लिए लोगों से राहत सामग्री जुटाकर लाचार लोगों को दी जाएगी।
जाप प्रमुख पप्पू यादव लॉकडाउन के दौरान लगातार गरीब व असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने नई पहल शुरू की है। लॉकडाउन के दौरान जनता से राहत सामग्री जुटाई जाएगी। जाप के कार्यकर्ता और वॉलंटियर्स घर-घर जाकर राहत सामग्री एकत्रित करेंगे और फिर उसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएंगे।
एक मुठ्ठी दान बनेगा गरीब की मुस्कान मुहिम के तहत हर रविवार और बुधवार को 5 घंटे के लिए 5 चीजें दान करने की अपील की गई है। लोग अपनी इच्छानुसार चावल, दाल, अनाज, चीनी और आटा दान दे सकते हैं। सूचना पर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के घर तक जाएंगे और सामग्री लेकर निसहाय लोगों तक पहुंचा देंगे।