शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने त’बलीगी जमात को जाकिर नाईक की बी टीम कहते हुए को/रोना वा’यरस को भारत में तेजी से फैलने का जिम्मेदार माना है।
उन्होंने कहा कि त’बलीगी जमात जाकिर नाईक की बी टीम की तरह काम कर रही है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि जाकिर नाईक ने तबलीगी जमात की मदद से भारत में आत्मघाती ह/मले की साजिश रची है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मलेशिया के जमाती मिल रहे हैं, उससे जाकिर नाईक की साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। आपको बता दे कि जाकिर नाईक पहले ही मलेशिया का रुख कर चुके है।
डॉक्टरों के साथ मारपीट करने की जमातियों की खबर पर रिजवी ने कहा कि डॉक्टरों को परेशान करके उनका मनोबल कम करने की कोशिश की जा रही है। यह भी इन सभी तबलीगी जमातियों की साजिश का एक हिस्सा है। वसीम रिजवी इससे पहले ईरान से एक फतवा मंगाकर इन तबलीगी जमातियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके हैं, उन्होंने कहा था कि ईरान के फतवे में यह कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति महामारी फैलाता है, तो इसका जिम्मेदार वही होता है।