हम सब लोग कोरोना को भगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. पूरे घर को मोमबत्ती और दिये से जलाया. और जब मैं बाहर निकली, तो देखा कि पूरा शहर दिया और मोमबत्ती से नहाया हुआ है. तो एक दीपावली जैसा अनुमान मन में आया, उत्साह आया, और उस उत्साह में मुझसे वो गलती हो गई, जो मुझे नहीं करनी चाहिए थी. और इस गलती को अपनी मैं मानती हूं. मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है. इसके लिए मैं बहुत ही लज्जित हूं. शर्मिंदा हूं. अब इससे ज्यादा मैं क्या कह सकती हूं. मैं वादा करती हूं कि मैं लाइफटाइम में जब तक भी जिंदा रहूंगी, कभी मैं ऐसी गलती दोबारा नहीं होने दूंगी अपने हाथों से. इसके लिए क्षमा.
ये बोल हैं मंजू तिवारी के. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में BJP महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष. अब माफी मांग रही हैं.
BJP leader from Balrampur, UP
We need more such dabang women in politics ? https://t.co/jZ92ycERv4— Kanchan Srivastava (@Ms_Aflatoon) April 6, 2020
दरअसल, बलरामपुर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील का व्यापक असर देखने को मिला. रविवार रात 9:00 बजे लोग अपने घरों की लाइट बंद कर दीपक और मोमबत्ती से रोशनी कर रहे थे. बीजेपी की महिला जिलाअध्यक्ष मंजू तिवारी भी प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर अति उत्साहित दिखीं. घर में दीपक जलाने के बाद बीजेपी की महिला जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी ने अपने पति ओमप्रकाश तिवारी की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर घर के बाहर निकल आई और कोरोना वायरस भगाने के लिए हवाई फायरिंग करने लगीं. हवाई फायरिंग करते हुए उन्होंने वीडियो भी बनवाया और इसे अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड भी कर दिया. वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने फेसबुक आईडी पर लिखा कि आज दीप जलाने के बाद कोरोना वायरस को भगाते हुए….
फेसबुक पर वीडियो वायरल होते ही तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं. लाकडाउन की स्थिति में घर से बाहर निकलना और कोरोनावायरस को भगाने के लिए हथियारों का इस तरह से प्रदर्शन करना कई सवाल खड़े कर रहा है