आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। अब पटना में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस और व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से कमी की गई है। जिसका फायदा आम लोगों को होगा।
नई तय कीमत के अनुसार पटना में 14। 2 किलोग्राम वाला सिलेंडर का कीमत ₹65 घटकर ₹843।50 हो गया है वहीं 19 किलोग्राम वाले गैर घरेलू व्यवसाय सिलेंडर की कीमत में ₹101 की कमी की गई है,नई कीमत के बाद अब यह गैस सिलेंडर 1469 रुपए में मिलेगा।
इसकी जानकारी इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के बिहार-झारखंड की चीफ मैनेजर मीना कुमारी ने बताया कि रसोई गैस की नई कीमत बुधवार से लागू हो जाएगी। आपको बता दें कि फरवरी में ही 14।2 किलोग्राम वाले नल सब्सिडी गैस सिलेंडर का दाम 816 से बढ़कर ₹965 हो गया था। बाद में मार्च में इसकी कीमत घटकर ₹909 हो गई थी।