जम्मू-कश्मीर की एक 87 वर्षीय मुस्लिम महिला ने दरियादिली दिखाते हुए हज़ यात्रा के लिए जमा किए गए अपने 5 लाख रुपये को कोरोना के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई के लिए दान में दे दिया है। उन्होंने यह दान आरएसएस से जुड़े ‘सेवा भारती’ संगठन को उसके कार्यों से प्रभावित होकर किया है।
87 वर्षीय खालिदा बेगम ने हज यात्रा पर जाने लिए इस धनराशि को जमा किया था लेकिन लॉक डाउन के कारण तीर्थयात्रा के रद्द होने के बाद उन्हें भी अपने योजनाओं को स्थगित करना पड़ा।
ये खालिदा बेगम हैं, उम्र 87 साल हैं, #हज पर जाने के लिए 5 लाख रुपये की बचत कर इंतज़ाम किया था।
सारा रुपया कोरोना की रोकथाम के लिए डोनेट कर दिया। #Salute ख़ालिदा जी और आपके जज़्बे को #सलाम pic.twitter.com/grkQfu4T3E— Surendra Rajput (@ssrajputINC) March 30, 2020
महिला चाहती है कि इस पैसे का इस्तेमाल सामुदायिक सेवा संगठन “सेवा भारती” द्वारा जम्मू और कश्मीर में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि उसने हज पर जाने की योजना बनाई थी जिसके लिए उन्होंने यह धनराशि जमा किया था।