उत्तर प्रदेश को तीन अलग-अलग राज्यों में बांटने की तैयारी हो रही है । सोशल मीडिया में चल रही खबर के अनुसार ये राज्य संभवत: पूर्वांचल, बुदेंलखंड और दिल्ली होगी । दिल्ली को केन्द्रशासित प्रदेश से पूर्ण राज्य को दर्जा दिया जाएगा । जल्द ही नये राज्यों की घोषण हो जाएगी ।
दिल्ली में मिलने वाले वाले संभावित जिले
शेष दिल्ली के साथ हरियाणा से- सोनीपत ,रोहतक ,झज्जर, गुरूग्राम, रिवाडी ,नूह (मेवात), पलवल और फरीदाबाद, जाने की बात कही जाती है । उनमें यूपी के मेरठ मंडल के जनपद बागपत , गाजियाबाद , नौएडा, हापुड , बुलंदशहर और मेरठ हो सकते हैं । इसके बाद की कवायद में दो नए राज्य गठित हों सकते हैं ।
पूर्वांचल राज्य की राजधानी गोरखपुर?
पूर्वांचल राज्य बना तो उसकी राजधानी गोखपुर हो सकती है । इसमें गोरखपुर मंडल- गोरखपुर सेदेवरिया , गोरखपुर , कुशीनगर और महाराजगंज आजमगढ़ मंडल-आजमगढ सेआजमगढ़, बलिया और मऊ, बस्ती मंडल- बस्ती सेबस्ती, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर देवीपाटन मंडल गोंडा से-बहराइच बलरामपुर , गोंडा और श्रावस्ती अयोध्या संभाग- से अयोध्या से अम्बेडकर नगर, अयोध्या , सुल्तानपुर ,अमेठी और बाराबंकी वाराणसी मंडल- वाराणसी से चंदौली ,गाजीपुर , जौनपुर और वाराणसी सहित कुल 23 जिले शामिल किये जाएंगें ।
बुंदेलखंड बनेगा दूसरा राज्य?
इसके अलावा दूसरा नवगठित राज्य बुन्देलखण्ड होगा, जिसकी संभावित राजधानी राजधानी प्रयागराज यानी इलाहाबाद हो सकती है। इसमें प्रयागराज संभाग प्रयागराज से- प्रयागराज , फतेहपुर , कौशाम्बी और प्रतापगढ़ चित्रकूट संभाग चित्रकूट से-बांदा , चित्रकूट , हमीरपुर और महोबा, झांसी संभाग सेजा लौन , झांसी और ललितपुर व मिर्जापुर संभाग से मिर्जापुर, संत रविदास नगर और सोनभद्र कानपुर मंडल के- जनपद कानपुर, कानपुर देहात तथा औरैया को मिलाकर कुल 17 जनपदों का हो सकता है बुन्देला-प्रदेश।
लखनऊ बनी रहेगी उत्तर प्रदेश की राजधानी
शेष भाग पूर्ववत राजधानी लखनऊ के साथ नाम उत्तर प्रदेश ही बना रहेगा। इसमें लखनऊ मंडल- लखनऊ से हरदोई , लखीमपुर खीरी , लखनऊ , रायबरेली , सीतापुर और उन्नाव आगरा मंडल- आगरा से आगरा, फिरोजाबाद , मैनपुरी और मथुरा अलीगढ़ मंडल से अलीगढ़ , एटा , हाथरस और कासगंज बरेली मंडल से बदायू , बरेली , पीलीभीत और शाहजहांपुर तथा कानपुर संभाग से शेष जनपद फर्रूखाबाद व कन्नौज को भी इसी में मिलाकर कुल बीस जनपदों का राज्य रह जाएगा।