कोरोना वायरस का बढ़ता खतरे को देखते हुए देश के ज्यादातर राज्य हाई अलर्ट पर हैं। 10 से ज्यादा राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है। 31 मार्च तक 75 बड़े शहर पूरी लॉकडाउन किए गए हैं। सिर्फ जरूरत की चीजों को छूट दी गई है। इनमें बैंक भी शामिल हैं। वैसे ATM से Cash निकालने के लिए भी लॉकडाउन से छूट मिलती है। लेकिन अगर एटीएम आपके घर से दूर हो तो मुश्किल बढ़ सकती है। ऐसे में बैंक खुद आपको आपके घर पैसे देने आ सकता है और ये कैसे मुमकिन है ये हम आपको बताते हैं। लेकिन, लॉकडाउन की स्थिति में बैंकिंग कैसे होगी। आपातकाल की स्थिति में अगर आपको नकदी की जरूरत पड़े तो क्या करेंगे? बैंक घर बैठे पैसा देने आएगा। जी हां, यह सच है। आप भी अपने बैंक से घर बैठे कैश मंगा सकते हैं। SBI, ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा जैसे कई बड़े बैंक ग्राहकों को यह सुविधा देते हैं। हम आपको बताएंगे कैसे करवा सकते हैं आप SBI, HDFC, Axis और ICICI Bank से Cash की Home Delivery
SBI देता है सर्विस
देश का सबसे बड़े बैंक अपने खाताधारकों को कैश ऑन डिमांड की सुविधा देता है। डोरस्टेप डिलिवरी के तहत घर पर नकदी पहुंचाई जाती है। SBI के साथ आप अगर अपने अकाउंट में पैसा जमा करना चाहते हैं तो इसकी भी सुविधा ग्राहकों को मिलती है। फिलहाल, यह सुविधा सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों या विशेष पंजीकरण वाले ग्राहकों के लिए है। लेकिन, एमरजेंसी जैसे हालात, मेडिकल एमरजेंसी में इस सुविधा का इस्तेमाल कोई भी ग्राहक कर सकता है। इसके लिए 100 रुपए का चार्ज देना होता है।
HDFC बैंक भी देता है सुविधा
प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC बैंक भी कैश ऑन डिमांड की सुविधा देता है। बैंक घर पर कैश पहुंचाता है। इसकी लिमिट 5 हजार रुपए से 25 हजार रुपए तक हो सकती है। इसके लिए 100 से 200 रुपए तक का चार्ज वसूलता है। कोटक, एक्सिस और अन्य बैंक भी कुछ शर्तों के साथ ऐसी सेवाएं देते हैं। बैंक की ऐप से आप इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।
ICICI से मंगाए पैसा
ICICI बैंक भी घर पर कैश डिलिवरी की सुविधा देता है। बैंक की वेबसाइट पर Bank@homeservice पर लॉगइन करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कस्टमर केयर से भी आप इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। नकदी मंगाने के लिए सुबह 9 से दोपहर 2 बजे के बीच अप्लाई किया जा सकता है। दो घंटे के अंदर आपको जरूरत का पैसा मिल जाएगा। ICICI बैंक ने इसकी लिमिट दो हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक रखी है। हालांकि, इस सर्विस के लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा। 50 रुपए का एकमुश्त चार्ज और 18 फीसदी सर्विस चार्ज देना होगा।