बिहार में कोरोना का कहर तेजी से फैल रहा है । मोदी जी ने 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है । इसको लेकर हरेक जगह सामान को लेकर मारा-मारी हो रही है । कई जगहों से दुकानदारों के द्वारा अधिक कीमत पर सामान देने की बात की जा रही है । तो कई जगहों से ये भी खबर आई है कि दुकान को लूट लिया गया क्योंकि वो अधिक रेट पर सामान दे रहें थे ।
इन्ही सबको देखते हुए बिहार के शिवहर जिले के डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा द्वारा 24 मार्च को किराना दुकान के समान का मेन्यू लिस्ट/ रेट लिस्ट जारी कर दिया है । और साथ ही सख्त हिदायत भी दी गई है कि दुकानदार अगर कालाबाजारी करते पाए गए तो होगी जेल साथ ही दुकान भी सील कर दिया जाएगा और सामान जब्त कर लिया जाएगा ।
सरकार के आदेश अनुसार कोई भी दुकानदार अगर निर्धारित मुल्य से एक रूपया भी ज्यादा लेता है तो आप तुरंत शिकायत करें उस दुकानदार के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।