मोदी जी ने आज 8 बजे पूरे देश भर में 21 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है । ये लॉकडाउन पहके 31 मार्च तक का था जो अब बढ़कर 15 अप्रैल तक हो गया है ।
हालांकि ये घोषणा लेट से हुई है, लेकिन फिर भी बिना तैयारी के हुई है । इस स्थिति में ऐसा न हो कि लोग भूख से मर जाए । कोरोना तो दूर की बात है । सोशल मीडिया में इस घोषणा के बाद तरह तरह की अफवाहें आ रही है । कुछ लोगों इसे क्रन्तिकारी कदम बता रहे है तो कुछ इसे नोटबंदी जैसा । हालांकि हालात कमोबेश नोटबन्दी जैसा ही है ।
मोदी जी इस बार भी बिना तैयारी के घोषणा के दिये । ये वाला फैसला नोटबन्दी से ज्यादा कहर ढायेगा ।
कुछ चीजें जो सरकार को तुरन्त करना चाहिए
1) वार्ड लेवल पर एक कम्युनिटी किचन का निर्माण, जहाँ से लोगों को मुफ्त में घर-घर खाना पहुँच सके ।
2) जैसे दंगे होने पर फटाक से सेना पहुँच जाती है न, वैसे ही मेडिकल टीम का टास्क फोर्स तैयार करना ।
3) सेना की जरूरत फिलहाल बॉर्डर से ज्यादा शहर में लगती है, कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो इसके लिए हरेक वार्ड में कम से कम 5 पुलिस बल जरूर हो ।
4) जितने भी इमरजेंसी सेवा में लगे हैं यथा, डॉक्टर, नर्स, मीडिया, प्रेस, आदि उनके कार्यस्थलों पर कम से कम भोजन की व्यवस्था जरूर हो ।
अब कुछ चीजें जो हमें करनी पड़ेगी
1) घरों में रहे, पड़ोसी और रिश्तेदारों से मिलना जुलना एकदम भूल जाएं ।
2) अपने आसपास के उन लोगों की लिस्ट बनाएं जो रोज नही कमायेंगे तो भूखे रह जाएंगे । संभव हो तो उन तक पका खाना पहुंचाएं । ध्यान रहे चावल- आंटा से कुछ नही होगा ।
3) अगर आप अपार्टमेंट में रहते हैं तो अपने अपार्टमेंट के मेन गेट पर कम से एक आदमी का पका हुआ खाना अवश्य रख दें । इनसे बहुत ऐसे लोग हैं जो अकेले रहते है , या होटल पर निर्भर रहते हैं मदद मिलेगी ।
4) अफवाह न फैलाएं
5) अगर आप दुकानदार गई हैं तो कालाबाज़ारी और मुनाफाखोरी न करें ।
6) मरीज की अगर सूचना मिले तो उन्हें अस्पताल पहुंचाएं या टोल फ्री नम्बर पर सूचित करें ।
हमारी थोड़ी सी जागरूकता, देश को बचा लेगी । ऐसा न हो कि कोरोना से कम और भूख से ज़्यादा लोग मर जाए ।
बाँकि जागरूकता वाला एड और प्रचार मीडिया ने इतना कर दिया है कि उसकी जरूरत अब बुझा नही रही है ।