कोरोना वायरस को लेकर नेता अजीबो गरीब तर्क दे रहे हैं। ताजा मामला आया है मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से। यहां कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कोरोना को लेकर गोमूत्र ज्ञान दिया है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस 200 साल पहले भी भारत आ चुका था। उस वक्त गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस का असर नहीं हुआ था और आज भी गोमूत्र पीने से ये 10 कदम दूर ही रहेगा।
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने वीडियो जारी कर कहा कि गोमूत्र के संभावित एंटी-बैक्टीरियल गुणों को लेकर पहले भी कई तरह के अध्ययन हो चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन में लोगों से सहयोग करने की अपील की और कहा कि लोग अपने घरों में ही रहें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।
इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव के लिए बाबू जंडेल ने गुनगुने पानी और हल्दी का सेवन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ”मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि जो गोमूत्र का सेवन करेगा, उससे कोरोना 10 कदम दूरी पर पर रहेगा। गोमूत्र में इतनी शक्ति है कि इसे पीने से हर तरह की महामारी आसपास भी नहीं भटकेगी। इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि गोमूत्र का सेवन करें”।
मालूम हो कि कोरोना वायरस के लड़ने के लिए कई नेता गोमूत्र पीने की सलाह दे चुके हैं। हिंदू राष्ट्रवादी संगठन ने राजधानी दिल्ली में तो गोमूत्र पार्टी का आयोजन तक किया था। अब तक ऐसा कोई मेडिकल सबूत नहीं मिला है, जिससे पता चलता हो कि गोमूत्र में एंटी-वायरल गुण होते हैं और कोरोना वायरस जैसी महामाही इससे ठीक हो सकती है।