कोरोना को लेकर बिहार सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के पहले दिन ही इस आदेश की पटना में धज्जियां उड़ रही हैं। लोग पटना के सबसे बड़े और अंतर्राज्यीय बस अड्डा मीठापुर बस स्टैंड में लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते दिखे। लॉकडाउन के बाद खुलेआम ना केवल बसों का परिचालन किया जा रहा था बल्कि उसमें भेड़-बकरियों की तरह यात्रियों को ठूंस-ठूंस कर ले जाया जा रहा था।
इसी बीच पटना के डीएम कुमार रवि पटना स्थित मीठापुर बस स्टैंड का जायजा लेने पहुंचे। जहां आदेश के बाद भी बस स्टैंड में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। मीठापुर बस स्टैंड में यात्रियों से भरी बस देखकर डीएम नाराज हो गए और तत्काल 2 घंटे में बस स्टैंड को खाली करने का आदेश दे दिया है। डीएम के आदेश के बाद मीठापुर बस स्टैंड में हड़कंप मच गया।
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार सहित 10 राज्यों में लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसे देखते हुए पीएम मोदी ने राज्य सरकार को गंभीरता से कानून को पालन कराने का आदेश दिया है।